सोनीपत के खरखाैदा की अनाज मंडी में शुरू हुई किसान-मजदूर कंटीन, विधायक ने किया उदघाटन

-किसानों और मजदूरों को मिलेगा

10 रुपये में पौष्टिक भोजन

सोनीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। विधायक

पवन खरखौदा के प्रयासों से अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत हुई। इस

मौके पर विधायक ने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों और मजदूरों की लंबे समय से चली

आ रही मांग अब पूरी हो गई है। इस कैंटीन के जरिए किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपये

में शुद्ध और पौष्टिक भोजन मिलेगा।

विधायक

ने गुरुवार को कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद किसानों के साथ भोजन किया और कहा कि भाजपा

सरकार किसानों और मजदूरों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि

हरियाणा सरकार फसलों की सबसे ज्यादा खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कर रही

है ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। साथ ही, सरकार ने किसानों की भलाई के

लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे सीधा फायदा मिल रहा है।

इस अवसर

पर विधायक ने मंडी का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडी में आने वाले

किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि फसल खरीद

के बाद फसल का उठान तुरंत किया जाए ताकि मंडी में भीड़ न हो और किसानों को किसी प्रकार

की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, बारदाने की कमी भी न होने देने के निर्देश

दिए गए।इस कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन

मोनिका दहिया, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्येंद्र दहिया, अनाज मंडी के प्रधान नरेश सिसाना,

मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर