चित्रगुप्त धाम पर हुआ कलम पूजन  

चित्रगुप्त धाम पर कलम पूजन का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। यमद्वितीया/कलम पूजन के शुभ अवसर पर नगर के सीताकुंड घाट स्थित आदि गंगा माँ गोमती नदी के पावन तट पर स्थित श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा कलम दवात पूजन के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

संस्थापक बाबा गोपालदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा,पूजा अर्चना के साथ चित्रांश बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से हवन किया गया,जिसमें कायस्थ बंधु सप्तनीक व अपने परिवार के साथ शामिल हुए।श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा के मुख्य यजमान के रूप में जतिन सिन्हा और उनकी पत्नी अंकिता सिन्हा ने कथा-पूजा के साथ हवन किया। कायस्थ बंधुओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सर्व धर्म समभाव की एक मिशाल पेश करता है। हवन-पूजन और चित्रगुप्त भगवान की महाआरती के बाद कायस्थ समाज के बच्चों द्वारा राजवीर श्रीवास्तव के संचालन में देवांशी श्रीवास्तव द्वारा गणेश वंदना,जिज्ञासा श्रीवास्तव,भूमि श्रीवास्तव,इशिका श्रीवास्तव,अवनी श्रीवास्तव,पावनी श्रीवास्तव द्वारा गणेश अथर्वशीर्ष की प्रस्तुति की गई और इसके साथ अन्य बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कलम पूजन व श्री चित्रगुप्त की जयंती के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ,गोमती मित्र मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन ,अंकुरण फाउंडेशन के अभिषेक सिंह , आदित्य अग्रहरि ,वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ,वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह ,सभासद रमेश सिंह टिन्नू ,सभासद अरुण तिवारी,भगवानपुर ग्राम प्रधान अनंतराम चौरसिया, कुड़वार ग्राम प्रधान अमित सिंह,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रमाशंकर मिश्रा , समाजसेवी नीरव पाण्डेय, श्री खाटू श्याम मंडल के प्रवीण भालोटिया, भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के प्रवीण अग्रवाल पिंटू, आलोक कनोडिया समेत अन्य ज़िले के गणमान्यों के साथ सभी वर्गों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण और मंदिर से जुड़ी भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा एडवोकेट सुधांशु श्रीवास्तव के सानिध्य में संदीप कुमार श्रीवास्तव ने समस्त जन के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर चित्रगुप्त धाम के वरिष्ठ सदस्य शशि सिन्हा द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव, ओपी श्रीवास्तव, राजू खरे, दिनकर श्रीवास्तव,नितिन श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव ,डाॅ. आशुतोष, मुकुल श्रीवास्तव, कौशलेंद्र , संजय, संतोष खरे, मनोज, गगन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

   

सम्बंधित खबर