विधायक ने विकास कार्यों को शुरू करवाया
- Neha Gupta
- Nov 15, 2024

जम्मू, 15 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के प्रयासों के तहत, अखनूर के विधायक मोहन लाल ने पंचायत ढोक खालसा में बाबा जियो नाथ जी को जाने वाली लिंक रोड पर तारकोल बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। यह महत्वपूर्ण परियोजना, जिसकी लागत 14 लाख रूपये है, 700 मीटर लंबी सड़क को कवर करती है और इसका उद्देश्य ढोक खालसा के निवासियों के लिए बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करना है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें जिला विकास परिषद के सदस्य भूषण ब्राल, मंडल अध्यक्ष मांगा राम, पूर्व सरपंच वरिंदर भगत और काली दास, स्थानीय नेता ठाकुर दास और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहायक कार्यकारी अभियंता आशीष भसीन एवं अभियंता देविंदर कुमार शामिल थे।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक मोहन लाल ने अखनूर के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा यह सड़क ढोक खालसा के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है, और इसका उन्नयन हमारी विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है। मेरा ध्यान बेहतर सड़क संपर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। उपस्थित लोगों ने विधायक मोहन लाल और प्रशासन का इस महत्वपूर्ण विकास परियोजना को प्राथमिकता देने के लिए आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा