विधायक ने 57 लाख रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की

जम्मू, 13 नवंबर (हि.स.)। जम्मू क्षेत्र के लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को दशकों से चले आ रहे पक्षपात और उपेक्षा के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। यह बात जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 13, 29 और 31 में विकास पहलों की शुरुआत करने के बाद कही। इन विकास कार्यों को 57 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा जिसका उद्देश्य लंबे समय से चली आ रही बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करना है। इसमें जल निकासी का उन्नयन, सड़क सुधार और सार्वजनिक सुविधाओं में वृद्धि शामिल है जिससे इन क्षेत्रों के निवासियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।

इस अवसर पर अरविंद गुप्ता ने जम्मू क्षेत्र के लोगों के साथ पिछले एनसी-कांग्रेस शासन के दौरान वर्षों से हो रहे अन्याय पर प्रकाश डाला और कहा कि उनकी नीतियों ने लगातार इस क्षेत्र को हाशिए पर रखा और इसकी प्रगति को बाधित किया। उन्होंने कहा 60 से अधिक वर्षों से एनसी और कांग्रेस ने जम्मू के लोगों की आकांक्षाओं पर आंखें मूंद लीं। कश्मीर प्रांत पर ध्यान केंद्रित किया और जम्मू के नागरिकों की उचित मांगों को नजरअंदाज किया। 2014 से केंद्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सभी के लिए संतुलित, समावेशी विकास की दृष्टि से भेदभाव के इस इतिहास को उलट दिया है। बाद में गुप्ता ने स्थानीय निवासियों के साथ उनकी चिंताओं पर चर्चा करने और सामुदायिक जरूरतों पर प्रतिक्रिया एकत्र करने के लिए बातचीत की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर