विधायकों ने 401 करोड़ रुपये के केसर मिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाया

जम्मू, 4 मार्च, (हि.स.)। 401 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय केसर मिशन (एनएसएम) में गड़बड़ी के आरोपों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा को हिलाकर रख दिया विधायकों ने मामले की गहन जांच की मांग की।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक पंपोर हसनैन मसूदी ने कुलगाम के विधायक मुहम्मद यूसुफ तारिगामी के समर्थन से कश्मीर में केसर उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं पर चिंता जताई। उन्होंने सरकार से यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश देने का आग्रह किया कि क्या धन का दुरुपयोग किया गया था या परियोजना को गलत तरीके से चलाया गया था।

आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री जावेद डार ने चिंताओं को स्वीकार किया और सदन को आश्वासन दिया कि विभाग मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो विभागीय जांच का आदेश दिया जाएगा।

कश्मीर में केसर की खेती को पुनर्जीवित करने के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा 2010 में राष्ट्रीय केसर मिशन शुरू किया गया था। करोड़ों रुपए की इस पहल का उद्देश्य आधुनिक तकनीकें अपनाना सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और केसर की कुल पैदावार को बढ़ाना था। हालांकि परियोजना की विफलता धन के कुप्रबंधन और वांछित परिणाम प्राप्त करने में विफलता की रिपोर्टों ने इसके क्रियान्वयन पर संदेह पैदा कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर