एनएमएमएस परीक्षा परिणाम के जिला टॉप बने अभिषेक, विद्यालय व गुरुजनों का बढ़ाया

फतेहपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को एनएमएमएस 2024 (नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप) परीक्षा परिणाम में जिला टॉप करने वाले होनहार छात्र अभिषेक कुमार का हथगाम विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर में स्व० मुन्नी देवी सिंह चौहान मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर के कक्षा आठ के छात्र अभिषेक कुमार द्वारा एनएमएमएस परीक्षा में जिला टॉप होने की जानकारी होते ही विद्यालय के गुरुजनों व छात्रों में खुशी दौड़ गई।

कार्यक्रम में जनहितकारी इंटर कॉलेज खागा के पूर्व प्रधानाचार्य गुरुदेव राम लखन त्रिपाठी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी द्वारा एनएमएमएस टॉपर अभिषेक कुमार को शील्ड, प्रशस्तिपत्र व एक हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य गुरुदेव राम लखन त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर विगत कई वर्षों से मात्र एक अनुदेशक महेंद्र सिंह द्वारा संचालित होने के बावजूद जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बन चुका है। ऐसे कर्मठ, अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित महेन्द्र सिंह जैसे गुरुजनों की तपस्या का ही प्रतिफल है कि अभिषेक कुमार जैसे ग्रामीण परिवेश वाले छात्र भी सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर एनएमएमएस परीक्षा में टॉपर बनने में कामयाब हो रहे हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता के साथ साथ सुंदर परिवेश, बेहतर शैक्षणिक व्यवस्थाएं, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नवाचार, शिक्षण कौशल और तमाम प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रसर रहने वाला उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर आज बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के लिए एक मिसाल बन चुका है। अपने शिक्षण कौशल एवं उत्कृष्ट कार्यों के दम पर नित नए आयाम हासिल करने वाला उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर छात्रों के लिए बेहतर माहौल प्रदान कर रहा है और विद्यालय के अनुदेशक महेंद्र सिंह का योगदान सराहनीय है। उन्होंने बताया कि बच्चों के सपने ऐसे ही पूरे नहीं होते बल्कि अपने कार्य को सच्ची लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ करने से सपने पूरे होते हैं। बच्चों को अपने गुरुजनों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने करने के लिए प्रेरित किया।

सम्मान समारोह में उपस्थित राहुल मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला, बलराम पाल ने भी बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर