प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर स्वागत
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
वाराणसी, 08 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उपमुख्यमंत्री का स्वागत पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, भाजपा नेता गुड्डू महाराज, अमित चौबे, अमित कुमार, पवन सिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी (भाजपा) शैलेश पांडेय आदि ने किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से उप मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में शहर के लिए रवाना हो गए। उपमुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी भागीदारी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी