नेताजी सुभाष बोस और राजर्षि टंडन मुक्त विवि में होगा एमओयू

-दोनों मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपतियों की मुलाकात में हुआ निर्णय-मुक्त शिक्षा के नए अवसर से शोध छात्र होंगे लाभान्वित : प्रो सत्यकाम

प्रयागराज, 13 मार्च (हि.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुक्त विश्वविद्यालय कोलकाता और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इस समझौते के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे के साथ मिलकर शैक्षिक और अनुसंधान सम्बंधी गतिविधियों में सहयोग करेंगे और छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। इससे मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यकाम ने यह जानकारी दी।

इससे पूर्व गुरुवार को उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम का कोलकाता मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो इन्द्रजीत लाहिरी ने स्वागत किया। विचार विमर्श के दौरान दोनों कुलपतियों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों के सम्बंध में एम ओ यू करने पर परस्पर सहमति बनी। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच फैकल्टी एक्सचेंज एवं एस एल एम आदान-प्रदान करने पर सहमति बनी। उपरोक्त सभी कार्यों के सम्बंध में औपचारिकताएं बाद में पूर्ण की जाएगी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो सत्यकाम ने सूचना प्रौद्योगिकी के नए स्वरूप को देखते हुए कोलकाता मुक्त विश्वविद्यालय की आईटी टीम से भी अत्याधुनिक तकनीक के बारे में विचार विमर्श किया। कुलपति प्रो सत्यकाम ने इस अवसर पर सभी को रंग पर्व होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर