सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

पटना, 07 जनवरी (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) उम्मीदवारों की चिंताओं को उजागर करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। पप्पू यादव ने राज्यपाल को बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की है।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया है।

पूर्णिया सांसद ने बिहार के सभी दलों से अभ्यर्थियों का साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह बंद किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों से जुड़े मुद्दों पर जागरुकता और समर्थन के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है।

पप्पू ने प्रशांत किशोर पर अभ्यर्थियों का आंदोलन समाप्त कराने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के मुद्दों को दरकिनार कर दिया और उन्हें नष्ट कर दिया। साथ ही बीपीएससी अभ्यर्थियों की उम्मीदों और सपनों को कुचल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर