कैथल: हादसों को टालने का प्रयास, यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप

कैथल, 1 जनवरी (हि.स.)। थाना यातायात पुलिस की टीम ने बुधवार को नए साल के अवसर पर काेहरे में हाेने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी के आदेशों पर डीएसपी सुशील प्रकाश, थाना प्रबंधक यातायात सब इंस्पेक्टर राजकुमार व यातायात पुलिस के अन्य पुलिस कर्मचारियों ने विश्वकर्मा चौक पर थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, कार सहित वाहनों पर लाल, पीली व सफेद रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई।

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने बारे प्रेरित किया। सभी वाहन चालकों को बताया कि धुंध का मौसम चल रहा है। इस दौरान पुलिस की ओर से धुंध के मौसम के दौरान सावधानियां बरतते हुए अपने वाहन धीमी गति में चलाने हेतु जागरूक करने के अलावा यातायात नियमों की समुचित पालना करने तथा फॉग लाइट व डिपर का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि रात के समय अपने वाहन के खराब होने तथा अन्य किसी भी स्थिति में वाहन को सड़क पर खड़ा ना करके सड़क से नीचे खड़ा करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। इस मौके पर जीवन रक्षक दल की टीम भी साथ रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर