अलवर संसदीय क्षेत्र : मई में आयोजित होगी ‘सांसद संपर्क संवाद यात्रा’

अलवर, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव द्वारा 3 व 4 मई तथा 9 व 10 मई को संसदीय क्षेत्र अलवर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘सांसद संपर्क संवाद यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री द्वारा बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा अन्य मुद्दों के संबंध में आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रमनुसार 3 मई को रामगढ विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत चिडवई, ईदपुर, मालपुर, निजाम नगर व तिलवाड के लिए ग्राम पंचायत मालपुर में एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत सैंथली, ललावंडी, मूनपुर व खानपुर कलां के लिए ग्राम पंचायत ललावंडी में सांसद संपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 4 मई को बहरोड विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत उंटोली, खोहरी, कोहराना व महाराजावास के लिए ग्राम पंचायत उंटोली में एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बिचपुरी, दोसोद, माजरी कलां व रोडवाल के लिए ग्राम पंचायत बिचपुरी में, 9 मई को राजगढ-लक्ष्मणगढ विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बिलेटा, छिलोडी व राजपुरा छोटा के लिए ग्राम पंचायत छिलोडी (नवलपुरा, मोरादकलां) में एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बैरेर, कानेटी व पिनान के लिए ग्राम पंचायत पिनान में तथा 10 मई को किशनगढबास विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बघाना, बिलाहेडी, कान्हडका व जकोपुर के लिए ग्राम पंचायत बिलाहेडी में एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बघेरी कलां, माछरोली, मीरका व खेडा के लिए ग्राम पंचायत माछरोली में सांसद संपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर