सांसद ने पर्यटकों को दिया संदेश : नैनीताल पूरी तरह शांत व सुरक्षित
- Admin Admin
- May 05, 2025

नैनीताल, 5 मई (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने नगर में गत दिनों 12 वर्षीय बालिका के साथ 75 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा की गयी हैवानियत, इसके बाद आक्रोशित लोगों की प्रतिक्रिया तथा इस कारण नगर के पर्यटन पर पड़े प्रभाव को कम करने का प्रयास किया। इस दौरान वह नगर में पर्यटन व्यवसायियों व पर्यटकों से मिले और स्वयं भी बकौल उनके 30-35 वर्षों के बाद नैनी झील में नौकायन एवं सैलानियों से बात की और सैलानियों को संदेश दिया कि पर्यटक नैनीताल आएं। यहां सब कुछ सामान्य है। नैनीताल पलक-पांवड़े बिछाकर पर्यटकों का स्वागत कर रहा है।
नैनीताल में पत्रकार वार्ता करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि नैनीताल में गत दिनों घटी घटना अत्यंत दुःखद है। इस मामले में अपराधी के किसी धर्म या जाति का प्रश्न नहीं है। अपराधी केवल अपराधी होता है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने एवं उसके भविष्य के लिये हर आवश्यक प्रबंध कर रही है। इस घटना के बाद जो स्वाभाविक प्रतिक्रिया हुई थी, वह अब शांत हो चुकी है और जनता की मुख्य मांग पूरी कर दी गई है। नगर में सब कुछ सामान्य है, और पर्यटकों का स्वागत पलक-पांवड़े बिछाकर किया जा रहा है। इस दौरान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने श्री भट्ट को अवगत कराया कि जून तक की कई बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। इस पर श्री भट्ट ने बुकिंग निरस्त करने वाले पर्यटकों से अपील की कि पर्यटक पुनः नगर में आएं।
उन्होंने बोट हाउस क्लब के समीप और नैनी झील में नौकायन करते हुए केरल, बनारस, गुजरात व महाराष्ट्र से आए सैलानियों से वार्ता भी की और उन्हें आश्वस्त किया कि नगर पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी सैलानी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। पर्यटन व्यवसायियों व नगरवासियों की चिंता दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नगर में शांति का संदेश देते हुए श्री भट्ट ने नगर की आराध्य देवी-मां नयना देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की और श्रीराम सेवक सभा में चल रहे श्रीमद देवी भागवत में आरती में सम्मिलित होकर नगरवासियों एवं सैलानियों के बीच सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।
हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली
उन्होंने बताया कि रूसी में सीवेज शोधन संयंत्र के क्षतिग्रसत होने के बाद पटवाडांगर में 95 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज शोधन संयंत्र की योजना स्वीकृत हो चुकी है। बलियानाला क्षेत्र के साथ ठंडी सड़क व बैंड स्टेंड क्षेत्र में सुरक्षा कार्य भी हो रहे हैं। श्मशान घाट तक जाने वाले मार्ग को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री से घोषणा करायी जा चुकी है। मॉल रोड क्षेत्र में सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी