बिजनाैर में पेड़ से लटका मिला एमआर का शव

बिजनौर, 5 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बिजनाैर जिले के शहर काेतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद राेड स्थित एक बाग में युवक का शव शुक्रवार काे पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक की पहचान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) अमित वर्मा (35) के रूप में की है। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

काेतवाल धर्मेंद्र साेलंकी ने बताया कि माेहल्ले के लाेग सुबह टहल रहे थे तभी उन्हाेंने पेड़ से एक युवक का शव लटका देखा। सूचना पाकर पुलिस और परिवार के लाेग घटनास्थल पर पहुंच गये। शव काे कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। मृतक अमित वर्मा भारत विहार कॉलोनी में एक किराए के मकान में परिवार संग रहता था। उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ नूरपुर स्थित अपने मायके गई हुई थी। मृतक अमित के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटनास्थल की जांच और परिवार से पूछताछ में मिली जानकारी से यह प्रतीत हाे रहा है कि एमआर अमित ने घरेलू कलह के कारण यह कदम उठाया हैं। फिलहाल शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर