
मुंबई, 17 मार्च (हि.सं.)। मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) की बी.कॉम सत्र 6 की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होने जा रही है। एमयू से संलग्न कॉलेजों के 284 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 54,892 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
एमयू के परीक्षा व मूल्यांकन बोर्ड की निदेशक डॉ. पूजा रौंदले के अनुसार परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने, शीघ्र सटीक मूल्यांकन और निर्धारित समय के भीतर परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। मुंबई व उपनगर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर जिले के एमयू से संलग्न कॉलेजों के विद्यार्थी बी.क़ॉम की परीक्षा देंगे। बी.कॉम परीक्षा देने वाले 54,892 विद्यार्थियों में से 28,611 छात्र और 26,274 छात्राएं हैं।
बीकॉम परीक्षा के साथ-साथ स्ववित्तपोषित बीएएमएस, अकाउंटिंग फाइनेंस और बैंकिंग व इंश्योरेंस सहित अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी आयोजित की गई हैं। इन सभी परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट पहले ही विद्यार्थियों को उनके लॉगिन पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। मंगलवार से आयोजित होने जा रही, इन सभी परीक्षाओं में कुल 82,995 छात्र परीक्षा देंगे, इसमें 73,309 नियमित छात्र और 9,692 पुन: परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हैं. इन परीक्षाओं में कुल 39,617 छात्राएं और 43,377 छात्र शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार