संजय राऊत के खिलाफ शिवसेना की महिला कार्यकर्ता आक्रामक
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

मुंबई, 27 फरवरी (हि.सं.)। विधान परिषद के उपसभापति और शिवसेना (शिंदे गुट) की वरिष्ठ नेता डॉ. नीलम गोऱ्हे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए शिवसेना महिला आघाड़ी की कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत के खिलाफ'जूता मारो आंदोलन'किया.
शिवसेना नेता मीनाताई कांबली के नेतृत्व में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय बालासाहेब भवन में महिलाओं ने राऊत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। महिलाओं ने राऊत की तस्वीर पर जूते मारे और उनका विरोध किया। पार्टी की उपनेता शीतल म्हात्रे ने कहा कि राऊत ने स्वप्ना पाटकर,कंगना राणावत,नवनीत राणा जैसी महिला नेताओं को अपमानित किया। राजनीति में आलोचना करते समय राऊत को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। अगर उन्होंने सुधरने की कोशिश नहीं की,तो आज सिर्फ बैनर पर जूते मारे गए हैं. अगली बार उनके मुंह पर चप्पल मारने से बालासाहेब की रणरागिणियां शांत नहीं बैठेंगी।
इस आंदोलन में शिवसेना उपनेता कला शिंदे,तृष्णा विश्वासराव,सुवर्णा करंजे,शिल्पा देशमुख,प्रवक्ता सुशीबेन शाह सहित महिला आघाड़ी की बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार