अगस्त में तैयार होगा मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, शुरू होंगी कक्षाएं

मीरजापुर, 18 मई (हि.स.)। जनपद के मड़िहान तहसील स्थित देवरी गांव में निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय अब तेजी से आकार ले रहा है। कार्यदायी संस्था राजकीय लोक निर्माण विभाग (भवन) के अनुसार, अगस्त तक विश्वविद्यालय का एकेडमिक और प्रशासनिक भवन, वीसी आवास, छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएंगे।

अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य अब तक 20 प्रतिशत पूरा हो चुका है और अधिकतर भवनों के पिलर खड़े किए जा चुके हैं। ईंट की चिनाई समेत शेष कार्यों के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, जिससे तय समय में निर्माण पूरा किया जा सके।

प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन इस सत्र से ही शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने हाल ही में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर