सरकंडा उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/2de242d1f77cf39de79375149297dc02_1503593758.jpg)
भागलपुर, 09 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में बीते रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार साह ने रविवार को बताया कि बीते देर रात्रि में ठंढ को लेकर मैं अपने अपने मे बैठा हुआ था। तभी अज्ञात लोगों द्वारा दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया। रूम के अंदर से दरबान शोर मचा रहा था। लेकिन गाँव तक आवाज नहीं पहुँच पाई। तभी विद्यालय के बगल मे कसी व्यक्ति को फोन कर इस घटना की सूचना दी गयी।
इसके बाद गाँव से लोग आये तो देखा गया कई कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। मुझे जानकारी मिली तो मैंने आकर देखे तो ऑफिस से लेपटॉप सहित बच्चे के बर्तन सहित कई सामान गायब था। इस घटना की सूचना ईशीपुर थाना को लिखित आवेदन के माध्यम से दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर