सीआरपीएफ जवान रविरंजन की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

अंतिम यात्रा में शामिल युवा

पूर्वी चंपारण,16 फ़रवरी (हि.स.)।सीआरपीएफ जवान रविरंजन की अंतिम यात्रा रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा।सबने नम आंखो से अपने गांव समाज के बेटे को अंतिम विदाई दी।जबतक सूरज चांद रहेगा रविरंजन तेरा नाम रहेगा वीर रविरंजन अमर रहे जैसे नारे से पहाड़पुर प्रखंड का सिसवा क्षेत्र गूंजता रहा।

उल्लेखनीय है,कि मणिपुर के सीआरपीएफ कैंप मे अपने साथी जवान के गोली के शिकार मलदहिया गाँव के राजाराम प्रसाद कुशवाहा के पुत्र सीआरपीएफ जवान रविरंजन कुमार की अंतिम यात्रा रविवार सुबह 5 बजे सेवराहा चौक से शुरू हुआ। तिरंगे में लपेटे शहीद सीआरपीएफ जवान रविरंजन कुमार के पार्थिव शरीर का एक झलक पाने को लोग आतुर दिखे। हजारो की संख्या मे एकत्रित युवा हाथो में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और जबतक सुरज चांद रहेगा रविरंजन तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते दिखे।यह क्षण लोगो को काफी भावुक होने पर मजबूर कर रहा था।शहीद रविरंजन की अंतिम यात्रा मे घिवाढार चौक व सिसवा बजार चौक पर हजारो की भीड़ ने पार्थिव शरीर पर पुष्प रखकर नमन किया। लगभग 6 किलोमीटर की लम्बी अंतिम यात्रा के बाद मलदहिया गाँव मे सीआरपीएफ कमाण्डेंट लोकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे पार्थिव शरीर रविरंजन कुमार के घर पहुंचा।जहां उनके पार्थिव शरीर पहुंचते ही महिलायें दहाड़ मारकर रोने लगी रविरंजन की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। जिस कारण पूरा माहौल गमगीन हो गया। रविरंजन का अंतिम संस्कार मलदहिया गांव में ही किया गया। मुखाग्नि रविरंजन कुमार के पिता राजाराम प्रसाद ने दिया। शहीद रविरंजन के अंतिम सम्मान मे सीआरपीएफ जवानों ने सलामी दिया ।

गुरुवार देर शाम मणिपुर के इम्फाल पश्चिमी जिले के लामसांग मे संजय कुमार नामक एक जवान ने ताबातोड़ फायरिंग कर खूद को गोली मार लिया जिसमे उसकी भी मौत हो गयी उसी फायरिंग मे रविरंजन कुमार सहित तीन जवानो की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर