निकाली गई मद्य निषेध जागरूकता रैली

भागलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। प्रशिक्षु डी एस पी सह थानाध्यक्ष जगदीशपुर विकास आनंद ने मध्य विद्यालय जगदीशपुर के द्वारा आयोजित मद्य निषेध जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर कर मुख्य बाजार से होते हुए प्रखण्ड कार्यालय पहुंची। विद्यालय मैदान पहुंच कर रैली खत्म हुआ। उसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा बच्चों को मद्य निषेध से संबंधित संकल्प दिलाया। उसके पूर्व विद्यालय में संविधान दिवस पर संविधान में दिए गए देश के नाम की आकृति बनाकर विशेष चेतना सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रस्तावना, मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य का वाचन किया गया। इसके अलावा मद्य निषेध दिवस पर चित्रांकन, निबंध लेखन, लघु नाटिका तथा संविधान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्रसहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर