फारबिसगंज/अररिया , 9 दिसंबर (हि.स.)।महिला एवं बाल विकास निगम अररिया एवं जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया के संयुक्त तत्वाधान में आज परमान सभागार अररिया में जेंडर आधारित हिंसा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करने की दिशा में विशेष पहल की शुरुआत हम सभी अपने घर से करें। उन्होंने हिंसा को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं करने की बात कही। जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों एवं स्कूली बच्चियों को भी इस हेतु जागरूक करने हेतु अभियान चलाने को कहा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा जेंडर हिंसा रोकथाम का जन जन तक प्रचार प्रसार करने के लिए सभी एलएस को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में लैंगिक हिंसा से सम्बंधित किसी भी प्रकार कि शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई द्वारा लैंगिक हिंसा की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु सभी को आवश्यक कदम उठाने तथा ट्रांसजेंडर को भी समाज में बराबरी का हक मिले उसपर बल दिया। कार्यशाला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया मुख्यालय द्वारा लैंगिक हिंसा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने इस दिशा में लोगों को सोच बदलने एवं पुलिस को समुचित सहयोग करने को कहा। महाप्रबंधक उद्योग विभाग ने लैंगिक रोकथाम एवं बेटा-बेटी में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करने की बात कही। इस क्रम में जागरूकता हेतु शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित किया गया।
इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास निगम अररिया एवं जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा पखवाड़ा के तहत आज समाहरणालय परिसर अररिया से परिसर अररिया से जेंडर हिंसा संबंधी जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar