महाजन महोत्रा बिरादरी की मेल 5 नवंबर को

जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय महाजन महोत्रा बिरादरी की वार्षिक मेल कुल देवता बावा भानू नाथ जी महाराज के जन्म स्थान मंदिर सुंब रोड फंकाह सांबा में 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय महाजन महोत्रा बिरादरी ट्रस्ट ने बिरादरी के सदस्यों से परिवार सहित मेल में शामिल होकर बावा जी का आर्शिवाद लेने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर