तनवीर सादिक ने सरकार से जम्मू-कश्मीर में मीडिया के लिए विज्ञापन तुरंत बहाल करने का किया आग्रह
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
श्रीनगर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। ज़दीबल के विधायक तनवीर सादिक ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में स्थानीय मीडिया संस्थानों के लिए सरकारी विज्ञापनों के लगातार निलंबन पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे भेदभावपूर्ण और प्रेस की स्वतंत्रता के लिए हानिकारक बताया।
चल रहे शरदकालीन सत्र के दौरान बोलते हुए सादिक ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में व्यापक रूप से पहचाने जाने वाले मीडिया के साथ प्रशासन द्वारा अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है फिर भी पिछले चार-पाँच सालों से सरकारी विज्ञापन बंद हैं। हम स्पीकर से आग्रह करते हैं कि वे सरकार से पूछें कि यह भेदभाव क्यों जारी है और इसका समाधान कब होगा।
विधायक ने सरकार से जम्मू-कश्मीर भर के अखबारों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सरकारी विज्ञापनों का प्रवाह तुरंत बहाल करने का आग्रह किया यह देखते हुए कि लंबे समय से जारी रोक के कारण कई स्थानीय मीडिया संगठन गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं।
सादिक की टिप्पणी ने कई सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया जिन्होंने मांग का समर्थन किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि विज्ञापनों पर रोक लगाने से प्रेस की स्थिरता और सूचना तक जनता की पहुँच दोनों कमज़ोर होती हैं। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि स्पष्टीकरण के लिए सरकार को औपचारिक रूप से इस चिंता से अवगत कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



