उप निरीक्षक स्वर्गीय अंजनी राय के घर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय 

लखनऊ, 05 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बुधवार को लखनऊ से गाजीपुर के बसूखा गांव पहुंचे। कुंभ ड्यूटी के दौरान मौनी अमावस्या के दिन ड्यूटी पर तैनात अंजनी राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गाजीपुर स्थित उनके घर पहुंचे। शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहां उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की अव्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात कर्मठ और ईमानदार अधिकारी अंजनी राय की जान चली गई। विभाग के लोग इसे हार्ट अटैक और तबियत खराब होना बता रहे हैं जो गलत है। उन्होंने कहा कि परिवार के लोग बता रहे हैं कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ थे। तभी उनकी मेला ड्यूटी लगी थी। उनकी मौत प्रशासनिक चूक का मामला है।

उन्होंने कहा कि उप निरीक्षक स्वर्गीय अंजनी राय की मृत्यु 29 जनवरी को हो गई और मेला प्रशासन मंगलवार रात में ट्वीट करके कह रहा है कि उनकी मृत्यु 30 जनवरी को ड्यूटी के दौरान हुई। सरकार को इससे भागना नहीं चाहिए। सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ भगदड़ एक बार नहीं तीन-तीन बार हुई। सरकार मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं दे पा रही है। इस अवसर पर स्व. अंजनी राय के बड़े भाई, भतीजे इंदुभूषण के साथ बैठकर उन्होंने वार्ता की और हर संभव मदद का वायदा किया। इनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, अरविंद किशोर राय, डॉ मार्कंडेय सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर