आउटस्टेडिंग लीडरशिप आफ द ईयर 2024 से सम्मानित हुए प्रो. अवनीश कुमार 

झांसी, 5 दिसंबर (हि.स.)। दिव्य हिमगिरि, उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार, उत्तराखंड विज्ञान एवं तकनीकी परिषद यूकोस्ट, प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून, वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा आयोजित पंचम देहरादून अन्तरराष्ट्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी उत्सव 2024 तथा सप्तम हिमालयन शिक्षाविद सम्मिट 2024 दिनांक 20 नवंबर से 23 नवंबर तक देहरादून में किया गया।

इस अंतरराष्ट्रीय विज्ञान उत्सव मे उत्तराखंड के शिक्षाविदों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले विद्वानों को भी सम्मानित किया गया। इसमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा पूर्व में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक पद को सुशोभित कर चुके प्रोफेसर अवनीश कुमार को भी आउटस्टेडिंग लीडरशिप आफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने गुरूवार काे बताया कि उत्तराखंड का प्रतिष्ठित सम्मान मिलना प्रोफेसर अवनीश कुमार के साथ-साथ बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित करता है। यह सम्मान भारतीय भाषाओं की तकनीकी शब्दावलियों के क्षेत्र मे उनके राष्ट्र हित में किए गए योगदान के फलस्वरूप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर