महाकुंभः प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संगम में श्रद्धालुओं का किया अभिवादन
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
महाकुंभनगर (प्रयागराज),05 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर पहले महाकुंभनगर पहुंच चुके हैं। वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्टीमर पर बैठकर संगम तट पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को यहां के घाटों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने संगम घाट पर खड़े श्रद्धालुओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंंत्री मोदी ने महाकुंभ से पहले प्रयागराज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन