महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

दक्षिण 24 परगना, 02 फ़रवरी (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना के जयनगर में एक गृहिणी के साथ बलात्कार के बाद हत्या का प्रयास हुआ है। घटना रविवार को जंगलिया गांव के एक खाली खेत में घटी, जहां ग्रामीणों ने एक महिला को बेहोश और आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। उसके कपड़े कीचड़ से सने थे, चेहरा रक्तरंजित था और गर्दन के चारों ओर दुपट्टा पहना हुआ था। गृहिणी मगराहाट की रहने वाली है और शादीशुदा है।

जयनगर पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया, और पुलिस ने महिला को बचाया, फिर तत्काल पद्मेरहाट ग्रामीण अस्पताल ले गई। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, चिकित्सकों ने उसे बरुईपुर उपजिला अस्पताल में रेफर किया। अस्पताल में, महिला ने बताया कि सब्बीर नाम के व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे घूंघट से फंदा लगाकर मारने का प्रयास किया।

उसने आरोप लगाया कि सब्बीर ने उसका अपहरण किया और एक सुनसान खेत में ले जाकर बलात्कार किया और फिर हत्या का प्रयास किया। अब महिला को बरुईपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर