महाकुंभ को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद, ड्रोन कैमरे से चल रही निगरानी
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
फतेहपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए जिले में कई तरीके के चरणबद्ध योजना के अनुसार पुलिस निगरानी कर महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बाकायदा एक सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है, जिसमें 15 जगहों पर चेकिंग पॉइंट्स तैयार किए गए हैं। एलआईयू भी अपने स्तर पर हर मामले पर नजर रखे हुए हैं। संवेदनशील जगहों पर पुलिस की गश्त लगातार हो रही है, जनपद में 15 ऐसे प्वाइंट तैयार किए गए हैं, जहां पर 24 घंटे पुलिस की एक टीम आने-जाने वाली गाड़ियों के साथ-साथ संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों की सघनता से चेकिंग कर रही है। ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी की जा रही है, ऐसी संवेदनशील जगहों और बस्तियों में चौकसी बढ़ती जा रही है जहां पर ऐसी संदिग्ध परिस्थितियों होने की आशंका रहती है या ऐसे संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी पुलिस उपयोग कर रही है।
बता दें कि जिले में ट्रेन से और नेशनल हाईवे के जरिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे, पड़ोस का जनपद होने के नाते फतेहपुर जिला काफी अहम है नेशनल हाईवे करीब 80 किलोमीटर दूरी में फतेहपुर जनपद से गुजरता है, वहीं दिल्ली हावड़ा रूट का मुख्य स्टेशन फतेहपुर है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे और यहां से प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे, इसके साथ ही कई जगहों पर जहां पर प्रशासन की तरफ से राहगीरों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, वहां पर भी पुलिस की निगरानी हो रही है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए फतेहपुर पुलिस हर स्तर पर अभियान चलाकर चेकिंग कर रही है और हर तरह का सहयोग करने के लिए मुस्तैद है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार