महाराणा प्रताप चौक पर पुण्यतिथि पर याद किए गए मेवाड़ के वीर योद्धा
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
अररिया, 29 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज के सुल्तान पोखर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर मेवाड़ के वीर सपूत महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और मौजूद लोगों ने उसके लगे आदमकद प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेवाड़ की वह शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ प्रण वाले महाराणा प्रताप का जन्म हुआ। मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने वाले वीर पराक्रम पृष्ठभूमि वाले महाराणा प्रताप किसी जाति विशेष नहीं बल्कि सभी धर्म जाति मजहब और राष्ट्र भक्तों के लिए प्रेरणा का श्रोत है।वक्ताओं ने कहा कि जब तक यह धरती रहेगी,महाराणा प्रताप की वीरता अमर रहेगी। उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया।
मौके पर कांग्रेस नेता करण कुमार पप्पू,शिवरतन जोशी, तुलानंद यादव,सोनू राय,सोहन मिश्र,लालमणि सिंह,देवानंद साह,दीपेंद्र रजक, विपुल झा,विनय रजक,शंकर व्यास,रोहित राय,नवीन भगत,संजय साह,सुबोध साह,बबलू गुप्ता,सूरज कामत,रंजन शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर