नाइट कोर के जीओसी व्हाइट ने नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
श्रीनगर, 02 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने जीओसी ऐस ऑफ़ स्पेड्स डिवीज़न के साथ नियंत्रण रेखा पर मौजूदा ऑपरेशनल तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए भीम्बर गली सेक्टर में आगे के इलाकों का दौरा किया।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोमवार को बताया कि सीनियर कमांडरों ने सुरक्षा हालात की समीक्षा की और बेहतर निगरानी और सटीक जुड़ाव क्षमता को पक्का करने के लिए किए गए उपायों का जायज़ा लिया। जीओसी ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों से बातचीत की। उन्हें उनकी तैयारी, चल रही ट्रेनिंग और निगरानी, सटीक काम और पूरी ऑपरेशनल क्षमता को बेहतर बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया गया।
जीओसी ने भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए अलर्ट रहने, तैयारी को मज़बूत करने और ऑपरेशनल स्किल को लगातार बेहतर बनाने के महत्व पर ज़ोर दिया। जीओसी ने भीमबेर गली सेक्टर में एलओसी पर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



