महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्राें ने ताला लगाकर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Sep 09, 2025
वाराणसी, 9 सितंबर (हि.स.)। वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समाज विज्ञान विभाग के छात्रों ने साेमवार प्रातः नौ बजे विभागीय गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने मूलभूत सुविधाओं की मांग की।
छात्र अभिषेक ने कहा कि समाज विज्ञान विभाग में आठ बजे से कक्षाएं चलती हैं। विभाग की विभागाध्यक्ष स्वयं एक महिला है, इसके बावजूद छात्राओं के लिए समुचित शौचालय की व्यवस्था नहीं है। विद्युतीकरण भी ठीक नहीं है। विभाग में पर्याप्त बिजली व्यवस्था न होने के कारण कई जगहों पर अंधेरा रहता है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि विभाग के भीतर वाटर कूलर तो लगा है लेकिन उसमें से पानी नहीं आता है। बारिश में छत से पानी टपकता है। इसी तरह की अव्यवस्था किसी विश्वविद्यालय के विभाग में होती है क्या। छात्र-छात्राओं की शिकायत करने पर उन्हें उल्टा जवाब दे दिया जाता है। ऐसी स्थिति में विवश होकर आज प्रदर्शन करने पर बाध्य हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



