महिला को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा, गंभीर रूप से घायल

बेतिया, 19 नवंबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के विजबनिया–परसा मठिया सड़क मार्ग पर बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला बुरी तरह जख्मी हो गईं। परसा मठिया चौक के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्प्लेंडर बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

घायल महिला की पहचान बिजबनिया (सीरिसिया थाना क्षेत्र) वार्ड संख्या 8 निवासी हामिद मियां की पत्नी सहाबुन नशा (50) के रूप में हुई है। वे अपने नाती–नतनी का इलाज कराने परसा मठिया चौक जा रही थीं, तभी दुर्घटना हो गई।

टक्कर के बाद महिला सड़क पर ही अचेत होकर गिर पड़ीं। परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।

घटना के बाद बाइक चालक अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर