
पूर्वी चंपारण, 11 मई (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही संदिग्ध गतिविधियों के साथ सीमा की सुरक्षा परत को मजबूत बनाने को लेकर विशेष ‘बॉर्डर इंट्रक्शन टीम’ की तैनाती की गई है। आमतौर पारंपरिक यूनिफॉर्म से इतर सामान्य लिबास जैसे सफारी सूट पहने यह टीम आम लोगों के बीच घुलमिल कर सीमा संवाद को मजबूत बनाने के साथ संदिग्ध गतिविधियों की विशेष निगरानी करेगे।
टीम में पुरुषों की अपेक्षा महिला जवानों की संख्या अधिक है। इन्हें भारत-नेपाल के मैत्री पुल के साथ नेपाल सीमा से जुड़े अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती की जायेगी।
उल्लेखनीय है,कि बार्डर इंट्रक्शन टीम इंट्रक्शन टीम, एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) का ही एक विशेष हिस्सा है। विशेष प्रशिक्षण प्राप्त इस टीम के जवान सामान्य लोगों की तरह नजर आते हैं,लेकिन त्वरित निर्णय क्षमता उन्हें विशेष बनाती है। समान्य लोगो से घुल मिलकर अपनी बुद्धिमत्ता से संदिग्ध गतिविधियो व उसमे शामिल व्यक्तियों की पहचान करने में माहिर होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार