महिला ने की खुदकुशी, परिजनों ने महिला के शव को बोरे में छिपाया
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
बेतिया, 08 जनवरी (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला स्थित शिकारपुर थाना के पुरैनिया गांव में एक महिला ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार की रात्रि की है। मृत महिला के शव को परिजन एक बोरे में बांध गांव के ही एक गली में रखकर फरार हो गए।
मृत महिला की पहचान पुरैनिया गांव निवासी रितु देवी के रूप में हुई है। वह पुरैनिया गांव निवासी घुट्टू पासवान की पत्नी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची शिकारपुर पुलिस ने शव को बरामद कर महिला के परिजनों को सूचना दी और परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने आज बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि घरेलू कलह के कारण एक महिला ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली है और उसके ससुराल वाले शव को एक बोरे में बांध कर घर के बगल की एक गली में रखकर फरार हो गए है। सूचना पर गांव पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव की बरामदगी की गई। बाद में महिला के मायके सिसवा बहुअरवा गांव में उसके परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया।पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल में खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक