गिरफ्तार 33 मुन्ना भाइयों को भेजा गया जेल

पूर्णिया, 15 नवंबर (हि.स.)।

पूर्णिया में केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एमटीएस परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। पूर्णिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुलाबबाग हांसदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर में कई फर्जी छात्र दूसरों के बदले परीक्षा दे रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित छापामारी दल ने जब परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तो 12 फर्जी छात्र पाए गए। जांच में पता चला कि सेंटर से सटे सुरेश चंद्र के किराए के मकान में 12 मूल छात्र और 2 अन्य व्यक्तियों को छिपा कर रखा गया था, जिनके बदले परीक्षा केंद्र में फर्जी छात्र परीक्षा दे रहे थे।

पूछताछ में पता चला कि परीक्षार्थियों को पूर्णिया के विभिन्न होटलों में ठहराया जाता था और संस्थान के कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी बायोमैट्रिक्स का इस्तेमाल कर परीक्षा दिलाई जाती थी। इस पूरे मामले में परीक्षा केंद्र के 7 कर्मी समेत कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में साइबर थाना कांड संख्या 66/24 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वही इस छापेमारी में: 3 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, ₹4,20,400 नकद, 18 मोबाइल, 2 दोपहिया और 2 चारपहिया वाहन, 12 ब्लैंक चेक, 22 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, 40 ई-प्रवेश पत्र एवं 7 छात्रों के मूल कागजात बरामद किए गए है।

पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम अनुराग कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में साइबर थाना, सदर थाना, मरंगा थाना समेत विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। 13 नवंबर को हुए गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर