सांबा जिले में गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
सांबा, 21 जनवरी (हि.स.)।
सांबा जिले में गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दियानी के पास गौ रक्षक टीम सांबा ने सतर्कता दिखाते हुए एक संदिग्ध मिनी 407 ट्रक को रोका। जांच के दौरान ट्रक से 6 गोवंश बरामद किए गए जिन्हें कथित रूप से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
ट्रक का नंबर एचपी 71-7942 बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सांबा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा फरार चालक की तलाश की जा रही है वहीं गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



