।जम्मू-कश्मीर में रेलवे का बड़ा बदलाव: ट्रैक से लेकर डिब्बों तक हो रहा आधुनिक उन्नयन

उधमपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भारतीय रेलवे द्वारा रेल ट्रैक और यात्री डिब्बों के व्यापक उन्नयन का कार्य तीव्र गति से जारी है। चिनाब और अंजी पुलों के साथ उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को किया था जो जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि है।

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस से अब सफर और भी आसान हुआ है। ट्रैक में सुधार के लिए टैम्पिंग मशीन, गिट्टी सफाई मशीनें, TRC और OMS जैसी आधुनिक तकनीकें लगाई गई हैं। अब तक 88 किमी पटरियों का टैम्पिंग कार्य और 14 किमी से अधिक गिट्टी सफाई पूरी की जा चुकी है। इससे यात्रा की सुरक्षा और सुगमता में बड़ा सुधार आया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ट्रैक माप और दोष पहचान में एआई जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा जिससे ट्रैक कर्मचारियों की कार्य स्थिति में सुधार होगा।

यात्रियों के डिब्बों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। घाटी के डीएमयू मेमू रेक अब रेल मार्ग से पहली बार लखनऊ और जालंधर कारखानों में पहुंचाए जा रहे हैं। जहां बायो-टॉयलेट, मोबाइल चार्जिंग, बेहतर सीटें, शौचालय सुधार, पीवीसी फर्श और यात्री सूचना प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। यह काम 31 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर