मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर भेजें शासन को रिपोर्ट: डिप्टी सीएम

मानव वन्य जीव संघर्ष को  रोकने हेतु कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजें-डिप्टी सीएम

लखीमपुर खीरी, 24 नवंबर (हि.स.)।रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजकीय हेलीकॉप्टर से जनपद खीरी पहुंचे, जहां डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, प्रभारी एसपी नेपाल सिंह, सीडीओ अभिषेक कुमार एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनके जनपद आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने गारद की सलामी ली।

कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जनपदीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा की क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, सौरभ सिंह सोनू, अमन गिरी, शशांक वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, प्रभारी एसपी नेपाल सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डीएफओ संजय विश्वाल को निर्देश दिए कि मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने हेतु कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजें। साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर तैयार एक्शन प्लान पर काम किया जाए। उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में नगर निकाय गठन के प्रस्ताव को जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में तैयार करवाकर शासन भिजवाए।

सरकार अदा करेगी किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल : डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल को सरकार अदा करेगी। इसके लिए सरकार द्वारा बजट प्रोविजन किया गया है। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की बात कही। निर्देश दिए कि नलकूप के बिजली बिल माफ कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभागीय अफसर से नलकूप कनेक्शन की अद्यतन स्थिति भी जानी। सरकार आमजनमानस को विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। निर्देश दिए कि प्रत्येक सब स्टेशन के अलग-अलग गांव के 10-10 घरों के विद्युत बिल को क्रॉस चेक करवाए। सुनिश्चित कराए कि उपभोक्ताओ का शोषण ना हो।

प्रत्येक ब्लॉक के 10-10 गांव में पूर्ण परियोजनाओं का कराए स्थलीय परीक्षण : डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम के पूछने पर ईई जल निगम ने हर घर नल योजना की प्रोग्रेस बताई। सीडीओ को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों के 10-10 ग्रामों में जहां इस योजना में काम पूर्ण हो गया हो, इसका स्थलीय परीक्षण मय वीडियोग्राफी के कराए। सुझाव दिया कि खीरी एक ऐसा मॉडल पेश करें कि सड़क को क्षतिग्रस्त करने वाला विभाग कार्यदाई कंपनी से उसकी अनुमन्य धनराशि सड़क अनुरक्षण करने वाले विभाग को दिलाए ताकि वह उसे दुरुस्त कराए। पीडी एसएन चौरसिया ने पीएम आवास एवं सीएम आवास का डाटा बताया। निर्देश दिए कि लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराए। कहा कि गरीब कल्याण के लिए काम कर रही सरकार गरीबों के कल्याण के लिए संवेदनशील है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर