अदाणी समूह ने कोचीन शिपयार्ड को 450 करोड़ में 8 टगबोट का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
-'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' पहल को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम
अहमदाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से 8 अत्याधुनिक हार्बर टगबोट खरीदने की घोषणा की है। यह कदम 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' पहल को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, जो भारत के समुद्री क्षेत्र में स्थानीय उत्पादन और आत्मनिर्भरता को मजबूत करता है।
कुल 450 करोड़ रुपये के इस अनुबंध के तहत टग्स की डिलीवरी दिसंबर 2026 से शुरू होकर मई 2028 तक पूरी होने का अनुमान है। ये टगबोट भारतीय बंदरगाहों पर जहाजों के संचालन को अधिक कुशल और सुरक्षित बनाएंगे। एपीएसईज़ेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ, अश्विनी गुप्ता ने कहा,“कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ यह साझेदारी भारत के समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह दिखाता है कि हम अपने देश की पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों) पर कितना विश्वास करते हैं। विश्व स्तरीय स्थानीय उत्पादन क्षमता का लाभ उठाकर, हम ‘मेक इन इंडिया’ पहल में योगदान करने के साथ-साथ अपने संचालन को अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा और दक्षता मानकों के अनुरूप बनाए रखना चाहते हैं।”
इससे पहले, एपीएसईज़ेड ने ओशन स्पार्कल लिमिटेड के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को दो 62 टन बोलार्ड पुल एएसडी (एजिमुथिंग स्टर्न ड्राइव) टगबोट के निर्माण का ऑर्डर दिया था। दोनों को निर्धारित समय से पहले पूरा कर परादीप पोर्ट और न्यू मैंगलोर पोर्ट पर तैनात किया गया। वर्तमान में तीन और एएसडी टगबोट का निर्माण चल रहा है। इस नए ऑर्डर को मिलाकर कुल 13 टगबोट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पोर्ट सेक्टर में एक नवीन और आधुनिक बेड़ा तैयार होगा। यह पहल जहाज निर्माण के महत्व को रेखांकित करती है और देश के आर्थिक विकास में समुद्री उद्योग के रणनीतिक महत्व को मजबूत आधार प्रदान करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय