सुरक्षित बनाए पूजा पंडाल, सीसीटीवी कैमरे से हो निगरानी : एसडीओ

दशहरा पर्व को लेकर रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

रामगढ़, 30 सितंबर (हि.स.)। दशहरा पर्व को लेकर रामगढ़ थाना परिसर में सोमवार को एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में दशहरा पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही, बैठक में समिति की सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि शहर में बनने वाले पूजा पंडाल पूरी तरीके से सुरक्षित और मजबूत हो। वहां सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर निगरानी रखी जाएगी और वॉलिंटियर्स हर समय मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडालों में अग्निशमन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। जिला प्रशासन भी ड्रोन के माध्यम से भीड़ पर निगरानी रखेगी। विसर्जन जुलूस को लेकर भी स्पष्ट निर्देश है कि पुराने रूट से ही जुलूस निकलेगा। रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा हर जगह लाइटिंग की पूरी व्यवस्था होगी और पार्किंग की व्यवस्था पूजा समिति जरूर करें। ट्रैफिक को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी, लेकिन वॉलिंटियर्स को भी उनका सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना है। कहा कि किसी भी धार्मिक आस्था का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर सहित समाजसेवी कमल बगड़िया, दिनेश सिंह, जगतपाल प्रसाद, धनंजय कुमार पुटूस, प्रशांत कुमार बेल्थरिया, के डी यादव, ग्यास खान, प्रवीण कुमार सोनू, अनिल चौधरी, राम कुमार, विक्की पासवान, प्रदीप कुमार, नरेंद्र कुमार जैन, कमलेश गोस्वामी, अभिषेक चौधरी, दीपक साहू, मुमताज मंसूरी, मो कमाल, हरेंद्र राय, पंकज कुमार, विशाल जायसवाल, सीएस पोद्दार, मनसा कुमार महतो, दीपक कुमार झा आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर