नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) की राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आआपा के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगला बदलने और राम के साथ तुलना को लेकर के कटाक्ष किया है ।
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर कहा कि केजरीवाल को राम के समान मानना गलत है । उन्होंने कहा कि एक थे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, जिन्होंने महल छोड़ वन में 14 साल गुजारे । नारी सम्मान के लिए रावण जैसे शक्तिशाली राक्षस से युद्ध किया ।
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के बंगला बदलने पर कहा कि आजकल जो लोग अपनी तुलना प्रभु श्रीराम से करवाते हैं, महा त्याग बताकर एक महल छोड़ दूसरे महल में रहने जाते हैं। माया के पीछे आदर्श भूल जाते हैं। नारी पर वार करने वाले को बचाते हैं, इसी में सुकून पाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी