'बंटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में कांग्रेस ने दिया 'आवाज दो हम एक हैं' का नारा

मुंबई, 18 नवम्बर, (हि. स.)। भाजपा के 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' नारों के जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'आवाज दो हम एक हैं' का नारा दिया है। पालघर जिले की वसई में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने केंद्र और महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे दिए जा रहे हैं। सच्चाई यह है कि इस तरह के नारे देने वाले लोग ही बांटने और काटने का काम कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी लोगों को बांटने का नहीं, जोड़ने का काम करती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार विजय गोविन्द पाटिल को वोट देने की अपील की।

वसई पश्चिम के मानिकपुर स्थित वाईएमसी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने महायुति सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि महायुति '50 खोके सब कुछ ओके' वाली सरकार है। यह सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर पार्टियों में फूट डालकर बनाई गई है। उन्होंने एकनाथ शिंदे और अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी पार्टी के साथ गद्दारी करके महायुति की गुलामी कर रहे हैं। हमें ईडी और सीबीआई की डर से अपने दल से भागने वालों को और भगाना है। इसके लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा। किसानों और मजदूरों का हक छीना जा रहा है। अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। महाराष्ट्र के रोजगार गुजरात भेजे जा रहे हैं, पर इसका विरोध करने वाला कोई नहीं है। गद्दारों से भरी महायुति सरकार को सबक सिखाने के लिए महाविकास आघाड़ी को पूर्ण समर्थन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें बांटने की राजनीति नहीं करके डॉ. आंबेडकर के संविधान का पालन करते हुए सबको साथ लेकर चलना है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़से ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने वोट लेने के लिए सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है। संविधान खतरे में है। इसको बचाना होगा। इसके लिए हमें एक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 3 हजार रुपए, कृषि संवृद्धि योजना के तहत किसानों काे 3 लाख रुपए तक कर्ज माफी, बेरोजगार युवकों को 4 हजार रुपए प्रति महीने की आर्थिक सहायता, कुटुंब रक्षा योजना के तहत हर परिवार को 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और महिलाओं को साल भर में 6 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। प्रति सिलेंडर का दाम 500 रुपए होगा। साथ ही 300 यूनिट बिजली की खपत वाले घरों को 100 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। राज्य भर में खाली पड़े 2 लाख 50 हजार पदों पर तत्काल भर्ती की जाएगी। जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण का प्रतिशत और बढ़ाएंगे। वसई-विरार मनपा सहित कई वर्षों से नहीं हुए मनपाओं के चुनाव लोकशाही पद्धति से कराएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर