एमएसएमई विकास फोरम की अध्यक्ष ममता बिनानी ने की केंद्रीय बजट की सराहना
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
कोलकाता, 1 फ़रवरी (हि.स.)। एमएसएमई विकास फोरम की अध्यक्ष ममता बिनानी ने 2025-26 केंद्रीय बजट 2025-26 की सराहना करते हुए इसे भारतीय एमएसएमई के लिए एक परिवर्तनकारी कदम बताया है।
एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष ममता बिनानी ने कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट एमएसएमई के लिए एक बड़ा बदलाव है। बढ़ी हुई ऋण गारंटी, बढ़ी हुई निवेश सीमा और महिलाओं और युवा उद्यमियों के लिए लक्षित समर्थन विकास और नवाचार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा, जिससे भारतीय एमएसएमई वैश्विक मंच पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और साथ ही बहुत ज़रूरी रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए ₹5 लाख की सीमा वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड की शुरुआत से वित्त तक आवश्यक पहुँच मिलेगी, जिससे विकास और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, निर्यात में गैर-टैरिफ बाधाओं से निपटने और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने से एमएसएमई के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फलने-फूलने के नए रास्ते खुलेंगे। ये उपाय, महिलाओं और युवा उद्यमियों पर बढ़ते ध्यान के साथ, नवाचार को बढ़ावा देंगे, रोज़गार पैदा करेंगे और भारत को एक मज़बूत वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे। एमएसएमई को मज़बूत करने का यह समग्र दृष्टिकोण समावेशी और सतत आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय