ममता बनर्जी ने दी विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं, सरकारी छुट्टी की घोषणा
- Admin Admin
- Sep 17, 2025
कोलकाता, 17 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के मौके पर राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार का यह फैसला खास है क्योंकि इसे प्रवासी यानी परदेश में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मान देते हुए लिया गया है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट कर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रवासी श्रमिकों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार ने विश्वकर्मा पूजा पर अवकाश घोषित किया है।
गौरतलब है कि विश्वकर्मा पूजा मुख्य रूप से मजदूरों, कारीगरों, तकनीकी कामगारों और औद्योगिक इकाइयों में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। प्रवासी मजदूरों का जीवन सीधे तौर पर इस उत्सव से जुड़ा होता है क्योंकि यही वर्ग मेहनत और तकनीकी दक्षता से समाज को आगे बढ़ाता है।
उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा का त्यौहार भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में भी सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों में गाड़ियों, मशीनों और विभिन्न यंत्रों की पूजा पाठ में जुट गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



