सैफ अली खान पर हमले को लेकर ममता बनर्जी ने जताई चिंता

कोलकाता, 16 जनवरी (हि.स.) ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। गुरुवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया, सैफ अली खान पर हमले की खबर सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं और आशा करती हूं कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके मुंबई स्थित खार आवास में चाकू से हमला हुआ है। हमलावर ने सैफ के गले, पीठ, हाथ और सिर पर वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी जारी है।

पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ के घर में घुसकर उनकी नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर