हिसार की ममता ने दिल्ली में हुए ओलंपियाड में दिखाई प्रतिभा

जीवीएस इंटरनेशनल स्कूल, दुबेटा में बारहवीं की छात्रा है ममताहिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के कालका पब्लिक स्कूल में आयोजित ओलंपियाड के अंतिम राउंड में देश भर के 15 राज्यों के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें सीनियर विंग में हरियाणा से एकमात्र विद्यार्थी ममता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ममता जीवीएस इंटरनेशनल स्कूल, दुबेटा हिसार में 12वीं कक्षा की छात्रा है। ओलंपियाड के पहले दो चरणों में ममता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिस कारण उन्हें अंतिम राउंड के लिए चुना गया था। अंतिम राउंड में भी तीन स्तर पर प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें भारतीय संविधान व विभिन्न सामाजिक मुद्दों और विभिन्न क्रांतिकारियों के विचारों पर आधारित प्रश्नों के सही जवाब देकर ममता ने पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक सोनू पंघाल ने रविवार को कहा कि वास्तव में ममता ने अपने आपको साबित किया है और यह सब उसकी मेहनत और स्टाफ सदस्यों की मेहनत का परिणाम है। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारे विद्यार्थी भाग लेते रहेंगे। स्कूल प्राचार्य प्रदीप सूरा ने विजेता विद्यार्थी ममता को बधाई दी और कहा कि निश्चित तौर पर ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास का स्तर ऊंचा होता है और यह कामयाबी तक ले जाने में अहम योगदान रखता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर