ममता बनर्जी ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन करेगा संत समाज-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने यह कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताकर ममता बनर्जी ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। सनातन धर्म का अपमान करने वाली ममता बनर्जी को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए और हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यदि ममता बनर्जी ने माफी नहीं मांगी तो संत समाज उनके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें देश दुनिया से करोड़ों लोग शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ो श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। महाकुंभ सफल समापन की ओर बढ़ रहा है। इससे बौखलाकर ममता बनर्जी व अन्य नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिसे संत समाज कतई सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के समापन पर अखाड़ा परिषद की बैठक में भी इस विषय को रखा जाएगा और इस पर विचार कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने तीन शाही स्नान सकुशल संपन्न होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर