राजौरी के सुंदरबनी में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

राजौरी, 19 अगस्त (हि.स)। राजौरी जिले के सुंदरबनी के रेनथल गाँव में एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि हिल्ला निवासी प्रीतम दास, पुत्र मनसा राम नामक 70 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर पर 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उनके परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत सुंदरबनी के एसडीएच ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर