अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

रामबन, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने रामबन जिले में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक गुमशुदगी की रिपोर्ट को पुलिस स्टेशन रामबन में एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या से संबंधित एफआईआर में बदल दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 7 सितंबर को सिलमा देवी पत्नी चूर सिंह निवासी झटगली तहसील राजगढ़ ने अपनी बहू सलेशा देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी जीवन सिंह निवासी झटगली रामबन के लापता होने के संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस पोस्ट राजगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह ने अपराध की गंभीरता को भांपते हुए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामबन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया।

पुलिस दल ने लापता महिला के कानूनी उत्तराधिकारियों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य भी एकत्र किए और अंत में पता चला कि घटना के दिन यानी 04.09.2024 को आरोपी जीवन सिंह ने अपनी पत्नी सलेशा देवी (मृतक) को बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े खरीदने के लिए रामबन बाजार बुलाया था और उस दिन पति-पत्नी दोनों रामबन बाजार में देखे गए थे।

एसएसपी रामबन की कड़ी निगरानी में काम कर रही पुलिस टीम ने आरोपी जीवन सिंह से पूछताछ की और लगातार पूछताछ के बाद उसने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की और अंत में कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को मारने के इरादे से उसे चंदरकोट इलाके में पुल के पास चिनाब नदी में धकेल दिया था।

तदनुसार गुमशुदगी की रिपोर्ट को पुलिस स्टेशन रामबन में धारा 103/बीएनएस (हत्या का मामला) के तहत एफआईआर संख्या 256/2024 में परिवर्तित कर दिया गया। बयान में कहा गया है कि उपरोक्त आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर