फुटपाथ पर लहूलुहान अवस्था में मिले व्यक्ति की मौत

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गोल चक्कर के पास एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में पुलिस को सड़क के फुटपाथ पर मिला। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार वह शराब के नशे में धुत्त था। इसी वजह से वह लड़खड़ाकर गिरा तथा उसे चोट लगी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गढी-चौखंडी गांव में रहने वाले रोहित पुत्र महिपाल उम्र 30 वर्ष शराब पीने के आदी थे। बीती रात को किसी बात को लेकर उनका उनकी पत्नी से विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि रोहित कमरे में सोने की बजाय गढ़ी गोल चक्कर के पास चला गया। वह फुटपाथ पर चढ़ा इसी बीच शराब के नशे में होने से वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इस घटना में उसके सिर में चोट लगी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में उसकी पहचान हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर परिवार के लोग इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि रोहित लड़खड़ाकर जमीन पर गिर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर