मोरीगांव (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। जागीरोड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट स्थल पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राज्य सरकार यहां 121 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना का निर्माण करेगी।
गुवाहाटी से रेल मार्ग के जरिए पहुंचे मंत्री वैष्णव ने भूमि पूजन के बाद प्रोजेक्ट स्थल का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया। उनके जागीरोड रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राज्य के कैबिनेट मंत्रियों पीयूष हजारिका, विमल बोरा और जयंत मल्लबरुवा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश